राँची:
एसीबी ने पीई दर्ज की है
झारखण्ड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी महिमापत रे 2018 से 2020 तक राँची के डीसी रहे है ,उनके खिलाफ में एसीबी ने पीई दर्ज की है. उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के मामले से जुड़ा हुआ है. रे के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई नए खुलासे सामने आने की संभावना है.
पीई दर्ज होने के बाद बढ़ सकती है राय महिमापत रे की मुश्किलें
वैसे पीई दर्ज होने के बाद राय महिमापत रे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्यूंकि एसीबी ने इस वर्ष अब तक तीन आईएएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिनमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारी विनय चौबे भी शामिल हैं.
एसीबी ने परिवहन विभाग से भी मांगी जानकारी
एसीबी के अनुसंधानकर्ता ने परिवहन विभाग से भी पत्राचार किया है और उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर निबंधित वाहनों की जानकारी मांगी है. एसीबी ने जिनका ब्यौरा माँगा है उसमें रे के अलावे पत्नी ,माँ और दो बच्चों का नाम शामिल किया गया है

