भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

Live 7 Desk

कैनबरा, 29 अक्टूबर (लाइव 7) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया और तेज शुरुआत के प्रयास में अभिषेक शर्मा नेथन एलिस का शिकार बने। हालांकि फिर बारिश आई और खेल प्रति टीम 18 ओवर का हो गया। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तब सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू की। दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि तभी एक बार फिर बारिश आ गई और अंतत: मैच को रद्द करना पड़ा।
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी भारतीय जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। इसी दौरान चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर नेथन एलिस ने अभिषेक शर्मा को टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाये।पांचवें ओवर के समाप्त होने के बाद बारिश शुरु हो गई और खेल का रोकना पड़ा। उस समय भारत ने एक विकेट पर 43 रन बना लिये थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी का क्रम जारी रखा।
10वें ओवर में दूसरी बार बारिश के खलल के समय तक भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिये थे। इस दौरान सूर्य कुमार यादव 24 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 और शुभमन गिल 20 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बना चुके थे। सूर्यकुमार यादव दो छक्कों के साथ रोहित शर्मा के बाद 150 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गये। उन्होंने नेथन एलिस के ओवर में छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
बार-बार हो रही बारिश को देखते हुए अम्पायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया।
 ,राज
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment