बेंगलुरु 14 अगस्त (लाइव 7) चयनकर्ताओं ने बुधवार को पांच सितंबर से शुरु होने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चारों टीमों में ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत की राष्ट्रीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।
दलीप ट्रॉफी के मैच आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटका के बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट मेें चार अलग-अलग टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। टीम ए की कमान जहां शुभमन गिल की दी गई है। टीम बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन होंगे। टीम सी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। चौथी टीम डी का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। साथ ही साथ टी-20 और एकदिवसीय मैच में वापसी करने के बाद ऋषभ पंत अब दलीप ट्रॉफी से लाल गेंद में भी वापसी को तैयार हैं। अभिमन्यु ईश्वरण की कप्तानी में पंत टीम बी का हिस्सा हैं।
दलीप ट्रॉफी की चारों टीमों में राष्ट्रीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी खेलते आयेंगे नजर
Leave a Comment
Leave a Comment