दक्षिण-पश्चिमी जापान में ज्वालामुखी विस्फोट

Live 7 Desk

टोक्यो, 28 अगस्त (लाइव 7) जापान के दक्षिण-पश्चिमी मुख्य क्यूशू द्वीप स्थित ज्वालामुखी माउंट शिनमो में आज हुए विस्फोट के बाद 5,500 मीटर ऊंचाई तक धूल और धुएं का गुबार दर्ज किया गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
क्योदो न्यूज़ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि कागोशिमा और मियाज़ाकी प्रान्तों के बीच स्थित 1,421 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी स्थानीय समयानुसार सुबह 4:53 बजे फटा, जिससे ज्वालामुखी लावा और धूल का गुबार क्रेटर से 5,000 मीटर ऊपर पहुंच गया।
रिपोर्ट में कहा गया है, “जेएमए ने 5 अंकों वाले सतर्कता स्तर पैमाने से अब स्तर तीन का अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से मियाज़ाकी और कागोशिमा क्षेत्रों में क्रेटर के पास नहीं जाने का आग्रह किया है।”
जापान में इस समय 50 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है और उनमें से एक माउंट शिनमो में जून 2018 के बाद इस वर्ष 22 जून को विस्फोट हुआ था।
  जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment