नयी दिल्ली 17 अगस्त (लाइव 7) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात कर कठुआ जिले में बादल फटने की घटना के बारे में जानकारी ली है।
श्री शाह ने रविवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार, जम्मू -कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा,“ कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।“
उल्लेखनीय है कि कठुआ में रविवार सुबह बादल फटने के कारण कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन-चार दिनों में बादल फटने की यह दूसरी घटना है इससे पहले किश्तवाड़ जिले में भी बादल फटने से कईं लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे।
जितेन्द्र
लाइव 7
कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की, मदद का आश्वासन
Leave a Comment
Leave a Comment

