उत्तराखंड में बादल फटने से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है: मोदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 05 अगस्त (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित लोगों के कुशलक्षेम की कामना भी की है।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
श्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,“उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।”
श्री शाह ने कहा है कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली है। आईटीबीपी की निकटतम तीन टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की चार टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में मदद करेंगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में खीर गंगा में मंगलवार को बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ से अनेक मकान बह गये जिसमें कयी लोगों के मारे जाने की आशंका है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment