मोदी से भजनलाल की मुलाकात

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/जयपुर 29 जुलाई (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुलाकात की और प्रदेश के विकास पर चर्चा की।
श्री शर्मा ने श्री मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात कर उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से आभार।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment