मुंबई, 28 जुलाई (लाइव 7) विदेशी निवेशकों की बिकवाली और रुपये में जारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।
प्रमुख सूचकांकों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 572.07 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,891.02 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 156.10 अंक (0.63 फीसदी) टूटकर 24,680.90 अंक पर आ गया।
गिरावट में खुलने के बावजूद शुरुआती कारोबार में कुछ समय के लिए शेयर बाजार हरे निशान में रहे थे, लेकिन दोपहर बाद सूचकांक तेजी से गिरे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 के शेयर गिरावट में और शेष सात के बढ़त के साथ बंद हुये।
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे अधिक गिरावट रही। बाजार की अपेक्षा से कमजोर तिमाही परिणाम के कारण उसका शेयर 7.5 प्रतिशत टूट गया। बजाज फाइनेंस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक गिरा। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर सबसे ज्यादा 1.23 प्रतिशत चढ़ा।
मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। एनएसई में निफ्टी मिडकैप-50 का सूचकांक 0.49 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप-100 का 1.26 प्रतिशत लुढ़क गया।
एफएमसीजी, फार्मा और स्वास्थ्य सेवा को छोड़कर अन्य सेक्टरों पर दबाव रहा। एनएसई में रियलिटी के सूचकांक में सबसे ज्यादा 4.07 प्रतिशत की गिरावट रही। ऑटो, वित्तीय सेवा, बैंकिंग और आईटी क्षेत्रों ने बाजार पर दबाव बनाया। तेल एवं गैस और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के सूचकांक भी लाल निशान में रहे।
अजीत,
लाइव 7
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 81 हजार अंक से नीचे उतरा
Leave a Comment
Leave a Comment

