लंच से पहले वोक्स ने भारत को दिये दो झटके

Live 7 Desk

मैनचेस्टर, 25 जुलाई (लाइव 7) क्रिस वोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पहले ही ओवर में भारत को दूसरी पारी में लंच से पहले दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटककर इंग्लैंड की मैच पर पकड़ को मजबूत कर दिया है। लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट पर एक रन है और कप्तान शुभमन गिल (शून्य) और केएल राहुल एक रन बनाकर क्रीज पर है।
इससे पहले रवींद्र जडेजा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने लंच से पहले इंग्लैंड को 669 के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (141) के शतकीय प्रहार की बदौलत 311 रनों की महत्वूपर्ण बढ़त ले ली है।
इंग्लैंड के कल के सात विकेट पर 544 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन (26) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ब्राइडन कार्स ने कप्तान स्टोक्स का बखूबी साथ निभाया। इसी दौरान स्टोक्स ने सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। बेन स्टोक्स ने 37 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया है। वह एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट वाले पांचवें कप्तान है। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई।
शतक लगाने के बाद आक् क हुए स्टोक्स रवींद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में लांग ऑन बाउंड्री पर साई सुदर्शन के हाथों लपके गये। स्टोक्स ने 198 गेंदों मे 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से (141) रनों की पारी खेली। इसके बाद जडेजा ने ब्राइडन कार्स को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराकर लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी का 669 के स्कोर पर अंत कर दिया। हालांकि इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के आधार पर 311 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है।
भारत की ओर से भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो- दो विकेट मिले। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment