लंच तक भारत के छह विकेट पर 321 रन

Live 7 Desk

मैनचेस्टर, 24 जुलाई (लाइव 7) शार्दुल ठाकुर (41), ऋषभ पंत (नाबाद 39) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 20) रनों संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को लंच तक छह विकेट पर 321 रन बना लिये हैं।
भारत ने कल के चार विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में भारत ने भी कल के स्कोर में मात्र दो रन जोड़े थे कि इंग्लैंड ने नई गेंद जोफ्रा आर्चर को थमाई और उन्होंने रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बना लिया। रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाये।
भारत का दिन का दूसरा विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा। उन्हें बेन स्टोक्स ने गली में खड़े बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। शार्दुल ठाकुर ने 88 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद चोटिल हुए ऋषभ पंत एक बार फिर से मैदान में उतरे। 105वें ओवर के बाद हुई बारिश के कारण भोजनकाल घोषित कर दिया गया। तब तक भारत ने छह विकेट पर 321 रन बना लिये है और ऋषभ पंत (39) तथा वॉशिंगटन सुंदर (20) रन बनाकर खेल रहे है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment