कन्हैयालाल परिवार को कब तक न्याय के लिए करना पड़ेगा इंतजार-गहलोत

Live 7 Desk

जयपुर 17 जुलाई (लाइव 7) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड में कन्हैयालाल परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
श्री गहलोत ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि श्री शाह आज जयपुर दौरे पर हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी। उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं। अभी तक एनआईए अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की एनआईए अदालत में रेगुलर जज तक नहीं हैं। एनआईए तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है।
उन्होंने कहा कि इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके बाद भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनआईए ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया। पूरी भाजपा ने राजस्थान में पांच लाख-50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment