प्रधानमंत्री ने के. कामराज को उनकी जयंती पर  ंजलि दी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को के. कामराज की जयंती पर उन्हें  ंजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके महान आदर्श हम सभी को बहुत प्रेरित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में साेशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘’थिरु के कामराज जी को उनकी जयंती पर  ंजलि अर्पित करता हूं। वह भारत के स्वतंत्रता संग्  में अग्रणी नेता थे और स्वतंत्रता के बाद उन्होंने अमूल्य नेतृत्व प्रदान किया। उनके महान आदर्श और सामाजिक न्याय पर ज़ोर हम सभी को बहुत प्रेरित करते हैं।’’
  जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment