चेन्नई, 13 जुलाई (लाइव 7) एक्सिओम मिशन-4 के चार सदस्यीय अंतरिक्ष यात्री दल सोमवार को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के हार्मनी मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोर्ट से मौसम की स्थिति देखते हुये अनडॉक होगा जिससे उनकी पृथ्वी पर वापसी शुरू हो सकेगी और वे कैलिफ़ोर्निया के तट पर उतर सकें।
अंतरिक्ष यात्री दल पूर्वी समयानुसार (ईडीटी) कल सुबह चार बजकर 30 मिनट पर हैच बंद होने के साथ अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा का शुभारंभ करेगा।
नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान के निदेशक पैगी व्हिटसन, इस मिशन के कैप्टन एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला,यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के परियोजना अंतरिक्ष यात्री पोलैंड के स्लावोस्ज़ उज़्नान्स्की-विज़्निविस्की, और हंगरी के हॉनर (हंगेरियन टू ऑर्बिट) के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू दो सप्ताह के अपने अंतरिक्ष मिशन को समाप्त करके पृथ्वी पर लौट रहे हैं।
अंतरिक्ष एजेंसियों ने पांच संयुक्त विज्ञान अन्वेषणों और दो कक्षा-आधारित विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। नासा और इसरो के बीच वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाने और अंतरिक्ष सहयोग का विस्तार करने के साझा दृष्टिकोण पर आधारित एक दीर्घकालिक संबंध है। इस निजी मिशन ने पोलैंड और हंगरी के पहले अंतरिक्ष यात्रियों को भी अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के एक्सपीडिशन 73 के चालक दल की ओर से एक्स-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आईएसएस से निर्धारित प्रस्थान से पहले एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।
विदाई समारोह आज रात (आईएसटी) आयोजित किया जाएगा और भारत, अमेरिका, पोलैंड तथा हंगरी के चारों अंतरिक्ष यात्री सोमवार को डॉक से बाहर निकलेंगे और मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आएंगे। इन अंतरिक्ष यात्रियों ने अमेरिका के फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद 26 जून को आईएसएस में डॉक किया था।एक्सिओम स्पेस ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 17 दिन बिताने के बाद एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) चालक दल कमांडर पैगी व्हिटसन, भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला,और मिशन विशेषज्ञ स्लावोज़ “सुवे” उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की और टिबोर कापू अपने शोध के पूरा होने के करीब हैं और सोमवार, 14 जुलाई को पूर्वी मानक समय (फ्लोरिडा का समय मानक) सुबह 7:05 बजे से पहले अनडॉक करने की तैयारी कर रहे हैं। टिबोर कापू ने कई प्रयोगों पर अपना काम किया , जिनमें फ्रूट फ्लाई डीएनए रिपेयर अध्ययन के लिए तस्वीरें लेना शामिल है, जो यह जाँच करता है कि अंतरिक्ष विकिरण आनुवंशिक स्थिरता को कैसे प्रभावित करता है और वीटाप्रिक के लिए नमूने एकत्र करना शामिल है। गौरतलब है कि वीटाप्रिक एक ऐसी परियोजना है जो पृथ्वी पर अंतरिक्ष यात्रियों के पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पौधे उगाती है।
सैनी,
लाइव 7
एक्स-4 चालक दल सोमवार को आईएसएस से अलग होगा:नासा
Leave a Comment
Leave a Comment

