संविधान को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार: देवेन्द्र

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 01 जुलाई (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मोदी सरकार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की सामाजिक समानता की विचारधारा और संविधान को खत्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री यादव ने मंगलवार को कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी में दो जुलाई को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में जय बापू, जय भीम और जय संविधान विषय पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को खत्म करने और संविधान को क्षीण करने के अपने संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को थोपने के लिए विभाजनकारी नीति अपनाकर देश की प्रगति और विकास को रोक रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आजादी और सामाजिक समानता के गांधीवादी विचारों को जानबूझकर नष्ट करने का प्रयास कर रही है। दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर की विचारधारा के तहत समान अधिकार, सामाजिक विकास, समानता के लिए, राजनीतिक सक्रियता में भागीदारी देने के लिए रणनीतियां निर्धारित की गयी हैं।
संविधान को खत्म करने लिए विशेष एजेंडा के तहत इन वर्गों के अधिकारों को खत्म करने, संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा करके स्वतंत्र राष्ट्र को नष्ट करना चाहते है, जबकि इन्होंने स्वतंत्रता संग्  में कोई भूमिका नहीं निभायी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की बांटने और देश को बर्बाद करने वाले एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।
संतोष, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment