बुलावायो, 29 जून (लाइव 7) शॉन विलियम्स (नाबाद 45) और क्रेग एर्विन (नाबाद 24) रनों की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट पर 94 रन बना लिये है।
दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 418 रन बनान के बाद पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने टी काइटानो (शून्य) और निक वेल्च (चार) के विकेट जल्दी ही गवां दिया। बेनेट के आउट होने के बाद टीम संकट में फंस गई, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी शॉन विलियम्स और क्रेग एर्विन ने पारी को संभाला। इस दौरान सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को मैदान पर लगी चोट के कारण बुलावायो टेस्ट से बाहर होना पड़ा है।
शॉन विलियम्स और क्रेग एर्विन ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला
Leave a Comment
Leave a Comment

