फिल्म ‘सिलसिला’ के रेखा वाले लुक में नजर आयी आलिया, चांदनी लुक से लूटी महफिल

Live 7 Desk

मुंबई, 27 जून (लाइव 7) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सुपरहिट फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग के मौके पर सदाबहार अभिनेत्री रेखा की फिल्म सिलसिला के ‘चांदनी’ लुक को पुनः जीवंत कर महफ़िल में चार चांद लगा दिये।

आलिया ने गुलाबी साड़ी, सॉफ्ट मेकअप और आकर्षक मुस्कान में अस्सी के दशक की यादें ताजा कर दी। उन्होंने रेखा के फिल्म सिलसिला वाले गुलाबी साड़ी लुक को न सिर्फ दोहराया, बल्कि उसमें अपनी मासूमियत और आत्मविश्वास का तड़का भी लगाया।आलिया के इस खास लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने तैयार किया।

रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर रेखा के लुक की तस्वीर साझा कर आलिया के इस लुक के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया।

गौरतलब है कि फिल्म उमराव जान को राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन के तहत 27 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment