टी-सीरीज का नया गाना ‘कुड़ी अनजानी’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 25 जून (लाइव 7) टी-सीरीज़ ने अपना नया गाना ‘कुड़ी अनजानी’ रिलीज कर दिया है।

गाना कुड़ी अनजानी ज़ारा येसमिन एक के बाद एक जबरदस्त लुक्स में नज़र आ रही हैं और हर बीट पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म करती हैं। ज़ारा की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है।

गाने में ज़ारा न सिर्फ हुकस्टेप को बखूबी करती हैं, बल्कि हर आउटफिट में ग्लैमर और ग्रेस के साथ छा जाती हैं। उनकी एनर्जी इस गाने की जान बन जाती है। उनके साथ नज़र आते हैं गायक-अभिनेता नीलकमल सिंह, जिनकी जोशीली आवाज़ और परफॉर्मेंस गाने को एक कैची देसी-पॉप फ्लेवर देती है। वीडियो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने की रफ्तार को बनाए रखती है।

यह गाना नीलकमल सिंह और हेमा सरदेसाई ने गाया है।संगीत लिजो जॉर्ज और अगोश ने दिया है। वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी राहुल शेट्टी ने की है। यह गाना अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment