कियारा आडवाणी ने ‘जुग जुग जियो’ के तीन साल पूरे होने पर खुशी जतायी

Live 7 Desk

मुंबई, 24 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज के तीन साल पूरे होने पर खुशी जतायी है।

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्  स्टोरी पर फिल्म जुग जुग जियो से जुड़े डूडल फोटो को शेयर किया, जिसमें फिल्म के चारों मुख्य कलाकार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर को कार्टून अवतार में दिखाया गया। कियारा आडवाणी ने फोटो शेयर करते हुये लिखा, तीन साल इस खूबसूरत फिल्म के, सबसे अच्छी टीम… सबसे मजेदार समय… जुग जुग जियो!उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म के अपने सभी को-स्टार्स को भी टैग किया।

जुग जुग जियो 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जुग जुग जियो को राज मेहता ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया था। इस फिल्म में मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आये थे।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment