मारुति सुज़ुकी के मानेसर संयंत्र में ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग का संचालन शुरू

Live 7 Desk

मानेसर 17 जून (लाइव 7) केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर संयंत्र में मंगलवार को भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग का शुभारंभ किया जहां से सालाना 4.5 लाख वाहनों को रेल के माध्यम से भेजा जा सकेगा।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत पंजीकृत मानेसर रेलवे साइडिंग को हरियाणा में सोनीपत से पलवल के बीच 126 किलोमीटर लंबे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) के हिस्से के रूप में तैयार किया गया है। एचओआरसी के पहले चरण में 5.7 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है, जो मौजूदा रेल लाइन पर स्थित पटली जंक्शन को एचओआरसी पर मानसेर स्टेशन से जोड़ती है। परियोजना के हिस्से के रूप में मानेसर स्टेशन को मारूति सुजुकी के मानेसर संयंत्र की बाउंड्री से जोड़ने के लिए 1.2 किलोमीटर का एक अतिरिक्त ट्रैक बनाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment