कोलकाता 13 जून (लाइव 7) बंगाल प्रो टी20 लीग 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स की महिला टीम ने सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स को राेमांचक मुकाबले में आठ विकेट से हराया वहीं एडमस हावड़ा वारियर्स की पुरुष टीम ने सिलीगु़डी टाइगर्स को चार विकेट से हरा दिया।
इस बीच भारत और बंगाल के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा, जो बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीज़न के लिए सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से मेंटर के रूप में जुड़े हैं, को अपनी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
कोलकाता टाइगर्स की महिलाओं ने सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स को हराया
Leave a Comment
Leave a Comment

