ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया गया आयोजन
सिमडेगा : जिले के संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में नए सत्र का विद्यार्थियों का स्वागत एवम् ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभाष बाड़ा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि को शॉल एवं पौधा देकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहे अनुशासन ही लोगों को महान बनाता है साथ ही उन्होंने अपने जीवन शैली को बताते हुए कहा कि मैं भी संत जेवियर कॉलेज का छात्र रहा हूं उन्होंने कहा कि हमें जिस दिशा की ओर जाना है उस लक्ष्य को अभी से ही सोच कर चलना है और उसी तरह का शिक्षा पाना है ।
प्रिंसिपल फादर एफ़्रेम बा ने कहा कि कॉलेज में नए सत्र का विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरियंटेशन प्रोग्राम किया गया यह कार्यक्रम उनके लिए मिल का पत्थर साबित होता है क्योंकि इसी से वह स्कूली शिक्षा को समाप्त करते हुए ग्रेजुएशन की शिक्षा इस कॉलेज से लेंगे । विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके प्रिंसिपल ने सभी विद्यार्थियों को रेगुलर उपस्थित देने को कहा ताकि उन्हें सही शिक्षा दिया जा सके और परीक्षा में सही अंक लाकर कॉलेज सहित जिले का नाम रोशन कर सके अंत में धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल फादर समीर भौंरा के द्वारा किया गया।