पेरिस 08 जून (लाइव 7) इटली की सारा इरानी और स्पेन की जैस्मीन पाओलिनी ने रविवार को फाइनल में मुकाबले में कजाकिस्तान की अन्ना डैनिलिना और सर्बियाई अलेक्जेंड्रा क्रुनिक की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन महिला युगल का खिताब जीता।
आज यहां खेले गये रोलैंड गैरोस के आखिरी महिला मैच में दूसरा वरीयता प्राप्त सारा इरानी और पाओलिनी ने कजाकिस्तान की अन्ना डैनिलिना और एलेक्जेंड्रा क्रुनिक की गैर-वरीयता प्राप्त सर्बिया की जोड़ी को दो घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन में महिला युगल खिताब अपने नाम किया।
यह इरानी का अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम महिला युगल खिताब और दूसरा फ्रेंच ओपन खिताबहै।
लाइव 7

