आरा 08 जून (लाइव 7) लोक जनशक्ति पार्टी ( विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज साफ शब्दों में कहा उनका गठबंधन सिर्फ और सिर्फ जनता के साथ है और वह बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लिए 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
श्री पासवान ने रविवार को यहां रमना मैदान में लोजपा विलास के नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब ये सवाल पूछा जाता है कि क्या चिराग पासवान बिहार से चुनाव लड़ेगा तो हां, मैं बिहार से चुनाव लड़ूँगा।
मैं बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ूँगा, मैं बिहार की हर सीट से बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूँगा।

