धनखड़ ने दी ईद उल जुहा की शुभकामनाएं

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 जून (लाइव 7) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को मुसलमान के पवित्र त्यौहार ईद उल जुहा की शुभकामनाएं दी है।
श्री धनखड़ ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में देशवासियों को ईद उल जुहा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-जुहा हमें त्याग की शक्ति और उदारता के आशीर्वाद की याद दिलाता है। ईद-उल-जुहा में निस्वार्थता और सेवा के मूल्य शाश्वत गुण हैं जो हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को समृद्ध करते हैं और हमारे विविध समाज के बंधनों को मजबूत करते हैं।
श्री धनखड़ ने कहा, “यह अवसर हमें एकता की साझा भावना से एकजुट होने तथा एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समतापूर्ण राष्ट्र के निर्माण के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करे।”
सत्या,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment