पेरिस, 06 जून (लाइव 7) ब्रिटिश जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने शुक्रवार को एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन और इवान किंग को हराया फ्रेंच ओपन पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना ली है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी को 6-7 (5-7) 6-3 7-6 (10-7) से हराया। यह पहली बार है जब सैलिसबरी – स्कूप्स्की की जोड़ी ने पेरिस में पुरुष युगल में फाइनल में पहुंची हो।
सैलिसबरी और स्कूप्स्की की जोड़ी फ्रेंच ओपन युगल के फाइनल में
Leave a Comment
Leave a Comment

