आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का ऋण वितरण 60 प्रतिशत उछलकर 900 करोड़

Live 7 Desk

मुंबई, 05 जून (लाइव 7) निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने ग्राहकों को पारंपरिक बीमा पॉलिसियों के विरुद्ध 900 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए हैं, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि इस सुविधा के माध्यम से 42 हजार 700 से अधिक ग्राहकों ने आकस्मिक वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फंड प्राप्त किया, जबकि उनका दीर्घकालिक जीवन बीमा निवेश भी सुरक्षित बना रहा। ‘पॉलिसी के विरुद्ध ऋण’ की सुविधा से ग्राहक अपनी पॉलिसी के सरेंडर मूल्यांकन के 80 प्रतिशत तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं और यह फंड पॉलिसी प्रीमियम के भुगतान में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment