अमेरिकी मध्य कमांड ने हूती के मिसाइल लांचर, ड्रोन नष्ट किये

Live 7 Desk

सना, 10 अगस्त (लाइव 7) अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) ने उत्तरी यमन में शासन करने वाले अंसार अल्लाह (हूती) आंदोलन के एक मिसाइल लॉन्चर, एक मानवरहित सतह पोत (यूएसवी) और लाल सागर के ऊपर दो ड्रोन को नष्ट कर दिया है।
सेंटकॉम ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में उसके बलों ने यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में एक ईरान समर्थित मिसाइल लांचर और एक यूएसवी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त लाल सागर के ऊपर दो हूती ड्रोन को भी नष्ट कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment