वारसॉ, 02 जून (लाइव 7) पोलैड की विपक्षी लॉ एंड जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार करोल नवरोकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गये हैं। श्री नवरोकी को 50.89 प्रतिशत मत मिले।
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार शत-प्रतिशत मतों की गणना के बाद विपक्षी उम्मीदवार करोल नावरोकी पोलैंड के राष्ट्रपति चुने गए हैं। श्री नवरोकी को 50.89 प्रतिशत मत मिले।
चुनाव आयोग ने श्री नवरोकी के नाम के आगे लिखा, “उन्हें दूसरे चरण के मतदान में चुना गया।” सत्तारूढ़ सिविक गठबंधन के उम्मीदवार रफाल ट्रज़ाकोव्स्की को 49.11 प्रतिशत मत मिले।
लाइव 7
नवरोकी पोलैंड के राष्ट्रपति चुने गये, मतगणना पूरी: चुनाव आयोग
Leave a Comment
Leave a Comment

