कोटा 02 जून (लाइव 7) सोमवार को जारी हुए जेईई-एडवांस्ड 2025 के परिणाम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के छात्र राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक प्रथम प्राप्त की है और एलन क्लासरूम कोर्स से टाॅप-10 में एलन के चार छात्रों ने जगह बनाई है वहीं इसके टाॅप-100 में सर्वाधिक 46 क्लासरूम स्टूडेंट्स शामिल हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने इस अवसर पर यहां मीडिया को
बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग् से आल इंडिया टाॅपर दिया है।
कोटा निवासी छात्र राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-प्रथम प्राप्त की है।

