पेरिस 01 जून (लाइव 7) भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार चेक गणराज्य के एडम पावलसेक रविवार को पुरुष युगल मुकाबले के तीसरे दौर में हारकर फ्रेंच ओपन 2025 से बाहर हो गए। वहीं दूसरी ओर युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे भी अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में ब्रिटेन के दूसरे वरीय हेनरी पैटन और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी ने एक घंटा 11 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना-पावलसेक की जोड़ी को 6-2, 7(7)-6(5) से हराया।
रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ियां फ्रेंच ओपन से हुई बाहर
Leave a Comment
Leave a Comment

