स्वान एनर्जी को 6,884 करोड़ की रिकॉर्ड आय, 874 करोड़ का मुनाफा

Live 7 Desk

मुंबई, 30 मई (लाइव 7) विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी स्वान एनर्जी लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में 6,884 करोड़ रुपये की समेकित आय और 874 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रदर्शन किया।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में आय में 35 प्रतिशत और मुनाफे में 49 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय 5,100 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ (पीएटी) 586 करोड़ रुपये रहा था।

Share This Article
Leave a Comment