रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 101 रन पर समेटा

Live 7 Desk

मुल्लांपुर 29 मई (लाइव 7) सुयश शर्मा और जॉश हेजलवुड (तीन-तीन विकेट) और यश दयाल (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालीफायर वन मुकाबले में पंजाब किंग्स को14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर समेट दिया।
आज यहां रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 50 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। दूसरे ही ओवर में यश दयाल ने प्रियांश आर्य (सात) को आउट कर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह (18) को अपना शिकार बना लिया। चौथे ओवर में पंजाब का तीसरा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर (दो) को जॉश हेजलवुड ने आउट किया। जॉश इंग्लिस (चार) भी हेजलवुड का शिकार बने। नेहाल वढेरा (आठ), शशांक सिंह (तीन), मुशीर खान (शून्य) पर आउट हुये। मार्कस स्टॉयनिस ने पंजाब के लिए सर्वाधिक (26) रनों की पारी खेली। अजमतउल्लाह ओमरजई ने (18) रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
सुयश शर्मा और जॉश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिये। यश दयाल ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment