रिलायंस पावर को एसजेवीएन लि. से मिला 350 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का ठेका

Live 7 Desk

मुंबई, 28 मई (लाइव 7) रिलायंस पावर लिमिटेड (रिलायंस पावर) की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस एनयू एनर्जीज) को सरकारी क्षेत्र के उप्रकम एसजेवीएन लिमिटेड से नीलामी प्रक्रिया के आधार पर 350 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका प्राप्त हुआ है। यह जानकारी रिलायंस पावर की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार के नवरत्न उपक्रम एसजेवीएन लि. की यह परियोजना अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी है। इसमें 175 मेगावाट/ 700 मेगावाट घंटा क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) भी शामिल होगी।

Share This Article
Leave a Comment