फिलीपींस में 5.1 तीव्रता का भूकंप

Live 7 Desk

मनीला, 27 मई (लाइव 7) फिलीपींस के क्यूज़ोन प्रांत में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:17 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी। भूकंप का केंद्र क्वेजपन प्रांत के जनरल नाकर से लगभग 24 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में छह किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में भी महसूस किए गये।

Share This Article
Leave a Comment