कोविड संक्रमण पर घबराने की आवश्यकता नहीं

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 27 मई (लाइव 7) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मंगलवार को फिर दोहराया कि देश में कोविड संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है और घबराने की आवश्यकता नहीं हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले 19 मई से अभी तक 1010 तक पहुंच गए हैं।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल ने कहा है कि देश में कोविड संक्रमण की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और फिलहाल चिन्ता की बात नहीं है।
देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के तेजी से बढ़ने से संबंधित अधिकारियों की सक्रियता आरंभ हो गयी है। स्वास्थ्य सेवा के सभी संस्थानों को सतर्क रहने का कहा गया है और सभी आवश्यक उपचार सुविधायें तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं। केरल में सक्रिय मामले सबसे अधिक हैं।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार केरल 430 सक्रिय मामलों के साथ सबसे आगे है और उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 मामले में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 83, तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पुड्डुचेरी में नौ, हरियाणा में नौ, आंध्र प्रदेश में चार, मध्य प्रदेश में दो और तेलंगाना, गोवा, छत्तीसगढ़ में क्रमश: एक-एक सक्रिय मामले सामने आया है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस ने तीन लोगों की मौत हो गयी, केरल में दो और कर्नाटक में एक मरीज की मौत हो गयी है।
डॉ. बहल ने कहा कि देश में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इन्हें लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सभी एजेंसियां स्थिति पर बारीकी से निगाह रख रही है और उचित समय पर तुरंत कदम उठा लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण की गंभीरता बहुत कम है और लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह की वैक्सीन मौजूद है। देशभर में कोविड संक्रमण के संदिग्ध मामलों की जांच की जा रही है।
 , सत्या
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment