राकेश रोशन का 75 की उम्र में भी जबरदस्त जोश, दिखाई फिटनेस की झलक

Live 7 Desk

मुंबई, 26 मई (लाइव 7) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता-फिल्मकार राकेश रोशन ने सोशल मीडिया मंच पर अपने वर्कआउट का वीडियो साझा किया है।

राकेश रोशन ने इस वीडियो से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र कभी भी जज़्बे और अनुशासन के आगे बाधा नहीं बन सकती। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्  हैंडल पर जिम में वर्कआउट करते हुए एक प्रेरणादायक वीडियो साझा किया है, जिसने फैंस और सेलेब्स को समान रूप से प्रभावित किया।

इंस्टाग्  पर साझा किए गए वीडियो में राकेश रोशन को बॉक्सिंग ड्रिल्स, लेग वर्कआउट, वेट लिफ्टिंग, और बैटल रोप एक्सरसाइज़ करते हुए देखा गया। वे अपने ट्रेनर के साथ जिम में स्ट्रेचिंग से लेकर हैवी वेट्स के साथ स्क्वाट्स तक हर एक्सरसाइज़ को पूरा जोश और जुनून के साथ करते नजर आए।

राकेश रोशन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, इससे सिर्फ आप स्वस्थ ही नहीं बल्कि हर दिन खुद को सर्वश्रेष्ठ महसूस करते हैं।उनके इस वीडियो पोस्ट पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी, हर हर महादेव!सुनील शेट्टी ने ‘दिल’ इमोजी भेजकर सराहना व्यक्त की।विकी कौशल के पिता एवं निर्देशक शाम कौशल ने लिखा, क्या बात। बेहद प्रेरणादायक, राकेशजी।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment