पर्यावरण संरक्षण के पथ पर दौड़ रही वेनलल्ला की साइकिल

Live 7 Desk

शिमला, 09 अगस्त (लाइव 7) ‘राइड टू क्लीन एयर’ का लक्ष्य लेकर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने का संदेश देने वाले मशहूर साइकिलिस्ट वेनलल्ला अवमजुआला की साइकिल देश की सड़कों पर खूब दौड़ रही है।
मिजोरम राज्य के इस शख्स ने अपने विवाह के मात्र दो माह बाद देश के भ्रमण पर निकलने का निर्णय लिया और गत 25 जनवरी 2024 को मिजोरम से पैडल चलाना शुरू किया। साइकिलिस्ट वेनलल्ला कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर होकर हिमाचल की सड़कों पर पहुंचे। वह बीते छह महीने की यात्रा कर गुरुवार को हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे।

Share This Article
Leave a Comment