लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी ने साथी सैनिक को बचाने के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 मई (लाइव 7) सेना के सिक्किम स्काउट्स के युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी ने साहस, नेतृत्व और अधिकारी तथा जवानों के बीच के अटूट बंधन का असाधारण प्रदर्शन करते हुए उत्तरी सिक्किम में एक ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान साथी सैनिक को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान कर मिसाल पेश की है।
तेईस वर्षीय लेफ्टिनेंट तिवारी को छह महीने से भी कम समय पहले पिछले वर्ष 14 दिसंबर को कमीशन मिला था। वह दो दिन पहले 22 मई को सिक्किम में एक ‘टैक्टिकल ऑपरेटिंग बेस’ (टीओबी) की ओर महत्वपूर्ण पोस्ट की रूट ओपनिंग पैट्रोल का नेतृत्व कर रहे थे। सुबह लगभग 11 बजे उनके गश्ती दल के एक सदस्य अग्निवीर स्टीफन सुब्बा का ‘लॉग ब्रिज’ को पार करते समय पैर फिसल गया और वह तेज पहाड़ी धारा में बह गए।

Share This Article
Leave a Comment