कृति खरबंदा के शॉर्ट हेयर लुक पर मोहित हुये पुलकित सम्राट

Live 7 Desk

मुंबई, 23 मई (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी पत्नी और अभिनेत्री कृति खरबंदा के शॉर्ट हेयर लुक पर मोहित हो गये हैं।

राणा नायडू सीज़न 2 के टीज़र में अपने दमदार नए अवतार के साथ कृति खरबंदा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं, और इसी पोस्ट पर पुलकित ने कमेंट किया, “थोड़ा और वक्त के लिए ये शॉर्ट हेयर रख सकते हैं क्या!?! फैंस इस पर फिदा हो गए और इसे “क्यूटेस्ट बॉयफ्रेंड एनर्जी” बता डाला। यह कपल हमेशा एक-दूसरे के लिए जिस तरह से स्टैंड करता है, चाहे रेड कारपेट हो या कोई पोस्ट।

राणा नायडू सीज़न 2 में कृति खरबंदा की राणा दग्गुबाती के साथ दूसरी बार जोड़ी बनी है, और ये उनका पहला बड़ा डिजिटल प्रोजेक्ट है। वहीं पुलकित जल्द ही ग्लोरी, सुस्वागतम खुशामदीद और राहु केतु में नजर आएंगे।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment