आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराया

Live 7 Desk

डबलिन 21 मई (लाइव 7) एंडी बैलबर्नी (112) की शतकीय , कप्तान पॉल स्टर्लिंग (54) और हैरी टेक्टर (56) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बैरी मक्कार्थी (चार विकेट) और जॉर्ज डॉकरेल (तीन) विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने बुधवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34.1 ओवर में 179 रन पर ढ़ेर कर मैच को 124 रनों से जीत लिया। आयरलैंड की वेस्टइंडीज पर यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है।
304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 9.4 ओवर में 31 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिये। आलम यह था कि आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नौसिखए की तरह एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गये। वेस्टइंडीज का पहला विकेट एविन लुइस (दो) रनआउट के रूप में गिरा। इसके बाद केसी कार्टी (छह), ब्रैंडन किंग (19), आमिर जंगू (शून्य) पर आउट हुये। इन तीनों बल्लेबाजों को बैरी मक्कार्थी ने आउट किया। कप्तान शे होप (दो) रन बनाकर बोल्ड आउट हुये। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 15वें ओवर में जॉश लिटिल ने जस्टिन ग्रीव्स (35) को आउटकर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। रॉस्टन चेज (55) और मैथ्यू फोर्ड (38) रन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की 34.1 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढ़ह गई।

Share This Article
Leave a Comment