एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर वॉर 2 का टीजर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 20 मई (लाइव 7) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर आज फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा, और उन्होंने वादा निभाया। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।

‘वॉर 2’, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, और ‘टाइगर 3’ सुपरहिट रही हैं।टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment