फ्लोरिडा, 19 मई (लाइव 7) स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने खराब दौर से गुजर रही अपनी टीम इंटर मियामी से एकजुटता बनाये रहने की अपील की है। उनकी टीम का खराब प्रदर्शन एमएलएस में ऑरलैंडो सिटी से घरेलू मैदान पर 3-0 से हार के साथ जारी रहा।
फ्लोरिडा डर्बी में हार मियामी की सभी प्रतियोगिताओं में सात मैचों में पांचवीं हार थी और वे ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में छठे स्थान पर खिसक गए हैं। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड मेस्सी ने केवल दो शॉट टारगेट पर लगाए और एक फ्री-किक को खराब प्रदर्शन के दौरान गंवा दिया।
मेस्सी ने इंटर मियामी से किया एकजुटता का आह्वान
Leave a Comment
Leave a Comment

