देहरादून, 11, मई (लाइव 7) उत्तराखंड में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव, गृह, शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ शनिवार देर रात उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए)स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे।
इस दौरान, उन्होंने कंट्रोल रूम में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के दौरान समन्वय करने तथा सूचनाओं का त्वरित गति से आदान-प्रदान करने में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है, लिहाजा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाना आवश्यक है।
कंट्रोल रूम पहुंचे उच्चाधिकारी, लिया आपातकालीन व्यवस्थाओं का जायजा
Leave a Comment
Leave a Comment

