दिल्ली में सिटीजन वॉचेज इंडिया फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन, पेश किया बुलोवा वॉचेज

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 09 मई (लाइव 7) सिटीजन वॉचेज इंडिया ने शुक्रवार को यहां दिल्ली में अपने फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन किया।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि भारतीय खुदरा कारोबार में यह एक बड़ा कदम है। इस एक्सक्लूसिव शोरूम में सिटीजन का शिल्प कौशल और परिशुद्धता दिखाई देगा। सिटीजन की इस विशेषता की दुनिया कायल रही है। यहां लोगों को खरीददारी का शानदार और यादगार अनुभव मिलेगा। इसमें प्रीमियम रिटेल के तहत बुलाेवा घड़ियों का बोल्ड अमेरिकन स्पिरिट पेश किया गया है। बुलोवा रेंज में हाल में पेश उम्दा घड़ियों के स्टाइल में बारीकी और एक्युरेसी के साथ सेंकेड की सुई निरंतर चलती है।
सिटीजन वॉचेस इंडिया के प्रबंध निदेशक रयोटा कवाटो ने इस शोरूम का यहां यूसुफ सराय में उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा, “भारतीय बाजार में हमारी पहुंच बढ़ रही है। सिटीजन में हम सभी इससे बहुत खुश हैं। यह फ्लैगशिप शोरूम महानगर के केंद्र यूसुफ सराय, नयी दिल्ली में है और यह नवाचार की हमारी विरासत और भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है। इस एक्सक्लुसिव शोरूम में सिटीजन का विश्व-प्रसिद्ध शिल्प कौशल और सटीक कार्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। राजधानी के प्रीमियम रिटेल क्षेत्र में बुलोवा का बोल्ड अमेरिकन स्पिरिट दिखेगा। यह इसकी सटीक मिसाल है कि सिटीजन किस तरह निरंतर अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है।”
श्री कवाटो ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं को रिटेल का बेहतर अनुभव देने और उनके साथ मजबूत संबंध बनाने की खास रणनीति में वह उत्साह दिखता है, जिसके साथ सिटीजन अपना विस्तार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिटीजन की स्थापना वर्ष 1918 में की गई। आज यह घड़ी निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक अगुआ है, जो अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और निरंतर नवाचार के लिये जाना जाता है। बुलोवा का गठन 1875 में न्यूयॉर्क सिटी में किया गया। आज इसके पास नवाचार, बोल्ड डिजाइन और सटीक शिल्प कौशल की शानदार विरासत है।
श्रवण  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment