शाहरुख ख़ान ने मेट गाला में अपने डेब्यू के लिए सब्यसाची का व्यक्त किया आभार

Live 7 Desk

मुंबई, 07 मई (लाइव 7) बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ख़ान ने मेट गाला में अपने डेब्यू के लिए डिज़ाइनर सब्यसाची और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।

शाहरुख ख़ान ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्  पर मेट गाला शाम की अपनी कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की और सब्यसाची का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुझे मेट गाला से परिचित कराने के लिये सब्यसाची और आपकी पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूँ। यह मेरा ‘स्पेस’ नहीं है, लेकिन आपने मुझे इतना सहज महसूस कराया…क्योंकि आप भी मेरी तरह यही मानते हो कि इन सब चीज़ों के लिए स्टाइल और फैशन…बस वही होना ज़रूरी है।”

गौरतलब है कि शाहरुख ख़ान ने बहुप्रतीक्षित मेट गाला डेब्यू करते हुए सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए शाही कस्टम लुक में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें भारतीय विरासत के साथ अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का मिश्रण था।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment