वियतनाम, 07 अगस्त (लाइव 7) लाओस में भारतीय दूतावास ने गोल्डन ट्राइंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित साइबर सुरक्षा धोखाधड़ी केन्द्रों से बुधवार को 14 भारतीय युवकों को बचाया है।
लाओस में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ‘एक्स’ पर बताया कि वे लाओस अधिकारियों के साथ मिलकर युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 14 भारतीय युवाओं को सफलतापूर्वक बचाने के बाद से अब तक 548 युवाओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाय़ा है।
लाओस में भारतीय दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये जारी सलाह में फर्जी नौकरी ऑफर को लेकर सावधान रहने की सलाह दी गयी है। अधिकारियों ने कहा कि कॉल सेन्टर जैसी अन्य कंपनियों में डिजिटल सेल्स और डिजिटल मार्केटिंग जॉब ऑफर करने वाले दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर में बैठे जालसाजों से सतर्क रहने की जरूरत है।
दूतावास ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जुलाई में लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफानडोन से मुलाकात की और साइबर फर्जीवाड़े में साइबर जालसाजों द्वारा निशाना बनाए जा रहे भारतीय नागरिकों की तस्करी पर चर्चा की है।
,
लाइव 7
लाओस में साइबर धोखाधड़ी केन्द्रों से 14 भारतीय युवकों को बचाया गया
Leave a Comment
Leave a Comment