नयी दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र 29 अप्रैल (लाइव 7) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं संग फोन पर बातचीत की है। इस दौरान महासचिव ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया।
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक श्री गुटेरेस ने आज भारत के विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की है। बयान के मुताबिक, “महासचिव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से टेलीफोन पर अलग-अलग बात की। महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।”
पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करने की जरूरत: संयुक्त राष्ट्र
Leave a Comment
Leave a Comment

