अनुसंधान व नवाचार कृषि क्षेत्र के प्रमुख आधार: शिवराज

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 29 अप्रैल (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन की पैदावार के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा है कि प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय बनाने की कोशिश होनी चाहिए।
श्री चौहान ने मंगलवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के उप महानिदेशकों के साथ बैठक में कहा कि कृषि अनुसंधान, देश के कृषि क्षेत्र का प्रमुख आधार है। इसे और अधिक सशक्त करने तथा कृषि शोध के क्षेत्र में नवाचार करने के साथ ही वर्तमान योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन करने के प्रयास होने चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment