रियो डी जेनेरियो, 27 अप्रैल (लाइव 7) ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और 1962 फीफा विश्वकप विजेता टीम के सदस्य जैर दा कोस्टा का साओ पाउलो के ओसास्को में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “ सीबीएफ, ब्राजील की राष्ट्रीय टीम, पोर्टुगुसा के पूर्व राइट विंगर और इंटर मिलान और रोमा जैसे क्लबों के आदर्श जैर द कोस्टा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनका निधन शनिवार को 84 वर्ष की आयु में साओ पाउलो के ओसास्को में हुआ।”
ब्राजील की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य जैर दा कोस्टा का निधन
Leave a Comment
Leave a Comment

