कीव, 24 अप्रैल (लाइव 7) यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार सुबह रूस के हवाई हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। यहां के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने यह जानकारी दी।
मेयर ने टेलीग् पर कहा, “शत्रु के हमले से सबसे ज्यादा नुकसान स्वियातोशिन्स्की जिले को हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेयर ने बताया कि इंटरसेप्ट किए गए प्रोजेक्टाइल के मलबे ने मध्य शेवचेनकिव्स्की जिले और पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में गैर-आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
सैनी
लाइव 7/शिन्हुआ
कीव पर रूस के हवाई हमले में 12 लोग घायल
Leave a Comment
Leave a Comment

